भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने हल्दिया में नामांकन पत्र किया दाखिल, ममता बनर्जी को देंगे कड़ी टक्कर

By अनुराग गुप्ता | Mar 12, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनगर भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने हल्दिया में नामांकन पत्र दाखिल किया। बता दें कि शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।   

इसे भी पढ़ें: नामांकन से पहले शुभेंदु अधिकारी ने की पूजा-पाठ, ममता से भाजपा का सवाल- नंदीग्राम में लाठी पहले कौन खाया था? 

शुभेंदु अधिकारी ने नामांकन दाखिल करने से पहले रोड शो किया और उनके साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे।

इस दौरान शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि इस बार जनता भाजपा का साथ देगी। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जनता इस बार भाजपा का साथ देगी और बंगाल में असली परिवर्तन के लिए भाजपा को ही लाएगी। प्रतियोगिता का कोई सवाल ही नहीं है, भाजपा ने 2019 में लोकसभा की 18 सीटें जीतीं। इस बार भारी अंतर से मजबूत सरकार बनाएंगे।  

प्रमुख खबरें

International Dance Day: हर साल 29 अप्रैल को मनाया जाता है इंटरनेशनल डांस डे, जानिए कैसे हुई इसकी शुरूआत

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार