हरिप्रसाद ने किया शहीदों का अपमान, प्रसाद बोले- कांग्रेस अपने भविष्य को कर रही नष्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 08, 2019

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पुलवामा हमले के संबंध में कांग्रेसी नेता बी के हरिप्रसाद के बयान को लेकर बृहस्पतिवार को विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि वह राहुल गांधी के नेतृत्व में अपनी जड़े खोद रही है। कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद के एक बयान को लेकर बृहस्पतिवार को विवाद हो गया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलवामा आतंकी हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच ‘मैच फिक्सिंग’ का नतीजा है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद बोले- पुलवामा हमला मोदी और इमरान के बीच का फिक्स मैच

केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया था कि गांधी न तो भारतीय वायुसेना को मानते है और न ही उच्चतम न्यायालय के निर्णय को, और उन्होंने पूछा कि क्या उन्हें राफेल लड़ाकू विमान के बारे में पाकिस्तान से एक प्रमाणपत्र की जरूरत है। रविशंकर के इस बयान के बाद हरिप्रसाद का बयान आया था। रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘प्रतिदिन इस बात के प्रमाण बढ़ रहे है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस अपनी जड़े खोद शायद अपने भविष्य को नष्ट कर रही है। भारत के लोग इस तरह के आपत्तिजनक बयानों का मुंहतोड़ जवाब देंगे जो सशस्त्र बलों और उनके त्याग का अपमान है।’

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता बी के हरिप्रसाद ने अमित शाह की बीमारी का उड़ाया मजाक.. ये बड़ी बात बोली

रविशंकर ने पत्रकारों से कहा कि इस तरह के बयानों से उन्होंने भारत की सेनाओं का अपमान किया है, सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत का अपमान किया है और जवानों के बलिदान की यादों पर नमक छिड़का है। कानून मंत्री ने कहा, ‘क्या वह अपने बयानों के परिणामों को समझते है। जहां तक भारत की सुरक्षा का सवाल है यह बयान शर्मनाक और बहुत निदंनीय है।’

प्रमुख खबरें

Jharkhand में 110 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब और मादक पदार्थ जब्त

Ahmednagar का नाम बदलकर Ahilyanagar करने का काम मोदी के तीसरे कार्यकाल में पूरा होगा : Fadnavis

Maharashtra: व्यक्ति ने ईवीएम में आग लगाने की कोशिश की, अधिकारियों का पुनर्मतदान से इनकार

संविधान बदलने के लिए 400 से ज्यादा सीट जीतना चाहती है भाजपा : Uddhav Thackeray