दिल जीतने में कामयाब है ब्लैक पैंथर

By विदुषी शुक्ला | Feb 16, 2018

मार्वल स्टूडियोज की बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्लैक पैंथर आज भारत में रिलीज़ होने जा रही है। मार्वल के फैन्स बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। अमेरिका में ये फिल्म 29 जनवरी को रिलीज़ हो गयी थी और इसने लगभग 23मिलियन का कारोबार भी किया था। भारत में भी इससे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। फिल्म की कहानी एक नए सुपर हीरो ब्लैक पैंथर के बारे में है, जिसे हमने पहली बार “कैप्टेन अमेरिका-सिविल वॉर” में देखा था। वकांडा का युवराज और होने वाला राजा टी. चल्ला असल में एक सुपर हीरो होता है, जो अब अपने राज्य में हो रहे हादसों के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार है। वकांडा में बढ़ते गंभीर हालात देख कर उसे डर है कि कहीं ये एक युद्ध का रूप न ले ले, और अपने देश की रक्षा के लिए आगे आता है। फिल्म में अच्छा एक्शन तो देखने को मिलेगा ही, साथ ही साथ यह फिल्म गंभीर मुद्दों के साथ भी उतना ही न्याय करती है। इसमें रेसिस्म जैसे इश्यूज भी उठाये गये हैं। फिल्म एक मस्ट वाच है। चाहे आप मार्वल फैन हों या नहीं, यह फिल्म आपको ज़रूर पसंद आएगी।


चाडविक बोसमेन ने ब्लैक पैंथर के किरदार को बखूबी निभाया है, उन्होंने ना केवल एक्शन सीन्स में जान डाल दी बल्कि उसके मन में चल रहे प्रश्नों को भी बिलकुल सही ढंग से उभारा है। इसके अलावा दानाई गुरीरा, माइकल जॉर्डन और लुपिता नायोंग मेन किरदार में नज़र आएंगे। सभी का काम प्रशंसनीय है और इसमें कोई शक नहीं की ये एक बेहतरीन फिल्म है।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America