Share Market में Black Thursday! Sensex-Nifty धड़ाम, इन कारणों से निवेशकों के डूबे अरबों!

By अंकित सिंह | Jan 08, 2026

अमेरिकी टैरिफ और विदेशी निवेश की वापसी के कारण निवेशकों के बीच लगातार कमजोर बाजार भावना के चलते भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार चौथे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 780.18 अंक या 0.92 प्रतिशत गिरकर 84,180.96 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 263.90 अंक या 1.01 प्रतिशत गिरकर 25,876.85 अंक पर बंद हुआ। धातु, तेल और गैस तथा आईटी शेयरों में व्यापक बिकवाली देखी गई।

 

इसे भी पढ़ें: Silver Price: चांदी 5,000 रुपये चढ़कर 2.56 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर


जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ को लेकर नई चिंताओं और विदेशी निवेश की लगातार वापसी के चलते निवेशकों की सतर्कता बढ़ने से घरेलू बाजारों में गिरावट जारी रही और आय वृद्धि को लेकर आशावाद धूमिल हो गया। वैश्विक कीमतों में गिरावट के बाद मुनाफावसूली के कारण धातु शेयरों में गिरावट आई, जबकि वेनेजुएला-अमेरिका संकट को लेकर चिंताओं के चलते तेल और गैस शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई।


भारत के 2025-26 के पहले अग्रिम जीडीपी अनुमानों ने विनिर्माण क्षेत्र में सुधार और सेवाओं के मजबूत प्रदर्शन के चलते मजबूत वृद्धि के संकेत दिए हैं, जिससे बाहरी चुनौतियों के बावजूद कुछ आशावाद का संचार हुआ है। विनोद नायर ने कहा, "निकट भविष्य में, बाजार सतर्क रहने और सीमित दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है, जो तीसरी तिमाही के नतीजों और अमेरिकी टैरिफ से संबंधित घटनाक्रमों से प्रभावित होगा।"

 

इसे भी पढ़ें: TP Solar ने तीसरी तिमाही में 940 मेगावाट का सेल, 990 मेगावाट का मॉड्यूल उत्पादित किया


एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा कि भारत के वीआईएक्स में वृद्धि भी बाजार प्रतिभागियों के बीच बढ़ती घबराहट का संकेत दे रही है। रूपक डे ने कहा, "कुल मिलाकर, तेजी के लिए स्थिति अनुकूल नहीं दिख रही है। निफ्टी के 26,000 के ऊपर वापस न जाने तक निकट भविष्य में बिकवाली का दबाव बना रहने की संभावना है। गिरावट की ओर, सूचकांक 25,700 और 25,550 तक गिर सकता है।" एसईबी-पंजीकृत ऑनलाइन ट्रेडिंग और वेल्थ टेक फर्म एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर के अनुसार, वैश्विक व्यापार मोर्चे पर नए सिरे से अनिश्चितता के बीच निवेशकों का विश्वास कमजोर होने के कारण भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई।


प्रमुख खबरें

Congress की रैलियों में भीड़ देख डरी BJP? Gaurav Gogoi का दावा- उनका भ्रष्टाचार अब उजागर होगा

Jana Nayagan Judgment Explained | सेंसर बोर्ड को फटकार, विजय को राहत; जानिए जन नायक पर कोर्ट के अंतिम फैसले की 5 बड़ी बातें

Winter Special: स्वाद और सेहत का खजाना है कद्दू की चटनी, Digestion के लिए है Superfood

Delhi का Turkman Gate छावनी में तब्दील, पत्थरबाजी के बाद BNSS की धारा 163 लागू, 1000 जवान तैनात