इंडोनेशिया में पुलिस थाने के बाहर भंयकर बम विस्फोट, हमलावर की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 13, 2019

मेदान। इंडोनेशिया में पुलिस थाने के बाहर संदिग्ध आत्मघाती बम धमाके में कम से कम एक हमलावर मारा गया। अधिकारियों ने बताया कि धमाका स्थानीय समयानुसार सुबह 8:45 पर सुमात्रा द्वीप के मेदान के पुलिस परिसर में हुआ। राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता देडी प्रसातियो ने जकार्ता में संवाददाताओं से कहा कि हमें संदेह है कि यह आत्मघाती बम धमाका था, जिसमें एक हमलावर मारा गया।

इसे भी पढ़ें: आपसी रंजिश के चलते इंडोनेशिया में दो पत्रकारों की हुई चाकू मारकर हत्या

मौके पर मौजूद ‘एएफपी’ के एक पत्रकार ने बताया कि पुलिस स्टेशन के बाहर एक शव पड़ा था। पुलिस के एक सूत्र ने ‘एएफपी’ को बताया कि कम से कम दो आत्मघाती हमलावर इसमें शामिल थे, लेकिन इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। अपुष्ट स्थानीय मीडिया खबरों के अनुसार एक पुलिस अधिकारी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया, उसकी हालत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम बहुल देश में कट्टरपंथी अक्सर पुलिस थानों को निशाना बनाते हैं।

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास