टीएमसी कार्यालय में बम धमाका, आपस में भिड़े टीएमसी और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन के कार्यकर्ता

By अंकित सिंह | Mar 26, 2021

पहले चरण के मतदान से ठीक पहले पश्चिम बंगाल के बांकुरा में टीएमसी दफ्तर में बम धमाका हुआ है। बांकुड़ा के जॉयपुर में यह धमाका होने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई। धमाके के बाद से टीएमसी और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन के कार्यकर्ताओं में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया और झड़पे हुए। दूसरी ओर बीजेपी का कहना है कि टीएमसी अपने दफ्तरों में बम बनाती है। वर्तमान में देखें तो इस धमाके में 3 लोगों के घायल होने की खबर है जिन्हें हुगली के आरामबाग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके के साथ ही टीएमसी और आईएसएफके कार्यकर्ताओं के बीच में झड़प हुई। कहा जा रहा है कि आईएसएफ के 4 कार्यकर्ता घायल हुए हैं जिन्हें विशुनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं और हालात को काबू में कर लिया है। सुरक्षा के वहां करे बंदोबस्त कर दिए गए है। घटना के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि हिंसा की घटना सुनकर दुख हुआ है। बंगाल पुलिस और स्थानीय प्रशासन से मामले में कानून के मुताबिक कदम उठाने को कहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक तटस्थता बनाए रखना चाहिए और कानून के प्रति प्रतिबद्धता दिखाना चाहिए। कानून के उल्लंघन की विधिवत सजा मिलेगी। 

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग