इंग्लैंड को करनी चाहिए विश्व कप की मेजबानी: फीफा के पूर्व अध्यक्ष

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2018

मास्को। फीफा के पूर्व अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने कहा कि उन्हें लगता है कि विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड में कराया जाना चाहिए जब अगली बार टूर्नामेंट की मेजबानी का नंबर यूरोप का होगा। ब्लाटर रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के आमंत्रण पर मैच देखने मास्को पहुंचे हैं जबकि विश्व फुटबाल के प्रमुख पद पर 17 वर्ष के दौरान कथित भ्रष्टाचार के आरोप के कारण उन्हें खेल से प्रतिबंधित कर दिया गया।

ब्लाटर ने कहा कि (फीफा प्रमुख जियानी) इनफैनटिनो के साथ अच्छे संबंध हैं। वह मेरे कुछ मैच देखने जाने से शर्मसार नहीं होंगे। मैंने पुतिन के साथ डिनर किया। आपको रूस को विश्व कप की मेजबानी के लिये बधाई देनी चाहिए और देश के प्रमुख को भी।

उन्होंने कहा, ‘मैं यहां खेल और राजनीति को मिलाने यहां नहीं आया हूं।’ यह पूछने पर कि अगला मेजबान किसे होना चाहिए तो ब्लाटर ने कहा, ‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि इस टूर्नामेंट को इंग्लैंड में होना चाहिए।’ इंग्लैंड 2018 टूर्नामेंट के मतदान के लिये बोली लगाने में रूस से हार गया था।

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis