चीन का कोविड पर रोक लगाना अमेरिका के हित में होगा: ब्लिंकन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2022

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि चीन का कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि पर रोक लगाना अमेरिका के हित में होगा क्योंकि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के बंद रहने से काफी जटिलताएं उत्पन्न होंगी। विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाला समय काफी कठिन होने जा रहा है और अगले साल तक वायरस के कारण करीब 20 लाख लोगों की मौत हो सकती है। चीन में कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका तीन कारणों से चाहता है कि चीन में यह प्रकोप नियंत्रण में आए।

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “पहला, हम कहीं भी लोगों को कोविड से पीड़ित नहीं देखना चाहते। चाहे वह बीमारी हो, चाहे वह मृत्यु हो, हम चाहते हैं कि चीन सहित, जहां कहीं भी यह हो रहा है, उसका अंत हो।’’ ब्लिंकन ने कहा, “दूसरा, वायरस जब कभी भी फैल रहा है, ऐसी आशंका होती है कि एक नया स्वरूप सामने आ सकता है, वह स्वरूप और भी फैल सकता है तथा यह हमें या दुनिया भर के अन्य देशों को प्रभावित कर सकता है। इसलिए, इसमें हमारी स्पष्ट रुचि है।”

उन्होंने कहा, “हमने देखा है कि कोविड के कारण चीन के बंद होने के वैश्विक अर्थव्यवस्था पर स्पष्ट प्रभाव पड़े हैं। इसलिए सभी चीजों को देखते हुए यह हमारे हित में होगा कि चीन वह करे जो इससे आगे निकलने के लिए आवश्यक है।’’ ब्लिंकन ने कहा कि कोविड-19 रोधी टीकों का सबसे बड़ा दानदाता अमेरिका, चीन सहित दुनिया भर के लोगों की मदद जारी रखने के लिए तैयार है।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव