पंजशीर में खूनी संघर्ष जारी! 600 तालिबानियों की मौत, 1000 से ज्यादा ने किया आत्मसमर्पण

By निधि अविनाश | Sep 05, 2021

अफगानिस्तान के पंजशीर में तालिबान और रेजिस्टेंस फोर्सेस की जंग जारी है। इसी बीच एक खबर सामने आ रही है जिसमें कई तालिबानियों की खूनी संघर्ष में मौत हो गई है। पंजशीर का दावा है कि, इस खूनी संघर्ष में उत्तर-पूर्वी प्रांत में करीब 600 तालिबानी की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा तालिबानी लड़ाकों ने सरेंडर कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें: अफगान युद्ध पर 2.2 ट्रिलियन डॉलर से अधिक खर्च करने के दावे का सच, इस माध्यम से पैसा वापस अमेरिका चला गया

रेजिस्टेंस फोर्स के प्रवक्ता फहीम दास्ती ने ट्वीट करते हुए बताया कि, 600 तालिबानियों को मार दिया गया है और एक हजार से अधिक तालिबानी लड़ाकों ने सरेंडर कर दिया है। वहीं तालिबान ने दावा करते हुए कहा कि, पंजशीर के चार जिलों पर कब्जा कर लिया गया है। इसके अलावा जीत के जश्न में तालिबान ने कई हवाई गोलीबारी भी की थी। लेकिन इस दावे को पूरा झूठा बताते हुए अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा तालिबान के दावे को झूठा करार दिया है।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग