Blue Dart ने वी एन अय्यर को समूह सीएफओ, सुधा पई को ब्लू डार्ट एक्सप्रेस का सीएफओ बनाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2023

नयी दिल्ली। लॉजिस्टिक कंपनी ब्लू डार्ट ने मंगलवार बताया कि उसने वी एन अय्यर को समूह सीएफओ और सुधा पई को ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड का सीएफओ बनाया है। उनकी नियुक्ति एक सितंबर 2023 से प्रभावी होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि अपनी नई भूमिका में अय्यर ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड (बीडीईएल), ब्लू डार्ट एविएशन लिमिटेड (बीडीएएल) और कॉनकॉर्ड एयर लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (कॉल) के समूह सीएफओ के रूप में काम करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Forbes की वैश्विक सूची में रिलायंस आठ पायदान चढ़कर 45वें स्थान पर

उन्होंने इससे पहले पांच साल तक ब्लू डार्ट एविएशन लिमिटेड के सीएफओ के रूप में काम किया है। दूसरी ओर पई एक लागत लेखाकार हैं और इस समय वह डीएचएल समूह की सहायक कंपनी डीएचएल ग्लोबल फॉरवर्डिंग, इंडिया में मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में काम कर रही हैं।

प्रमुख खबरें

Hyderabad Famous Temple: तेलंगाना का अद्भुत वेंकटेश्वर मंदिर, 12 फुट की भव्य प्रतिमा और वास्तुकला का संगम

भारत के Halal Certification को Oman की मंजूरी, आस्था का धंधा करने वालों का खेल होगा खत्म

69 की उम्र में विदा हुए मलयालम फिल्म के दिग्गज कलाकार श्रीनिवासन! अभिनेता-निर्देशक का लंबी बीमारी के बाद निधन, भावुक हुआ इंडस्ट्री

सेकुलरवाद का बहाना, वोटरों पर निशाना