ब्लू स्कावयर इन्फ्रास्ट्रक्चर ने नोएडा में 600 करोड़ रुपये के निवेश किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 18, 2018

नयी दिल्ली। रीयल एस्टेट कंपनी ब्लू स्कावयर इन्फ्रास्ट्रक्चर ने एक स्थानीय बिल्डर के साथ गठजोड़ किया है जिसके तहत वह नोएडा में एक वाणिज्यिक परियोजना का विकास करेगी। इस परियोजना की लागत करीब 600 करोड़ रुपये बैठेगी। इस परियोजना ‘स्पेक्ट्रम मेट्रो’ के तहत 32 लाख वर्ग फुट का बिक्रीयोग्य क्षेत्र होगा।

इसमें से 22 लाख वर्ग फुट हाई स्ट्रीट खुदरा क्षेत्र होगा। परियोजना के तहत 10-10 स्क्रीन के दो मल्टीप्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। 15 एकड़ की इस परियोजना में इसके साथ ही चार लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थल और 800 सर्विस अपार्टमेंट का निर्माण किया जाएगा। परियोजना के प्रमुख सागर सक्सेना ने कहा, ‘‘हम इस परियोजना का विकास नोएडा के सेक्टर 75 में कर रहे हैं।

यह परियोजना मेट्रो स्टेशन के पास है।’’ इस परियोजना के लिए कंपनी ने 2015 में स्थानीय डेवलपर एम्स मैक्स गार्डेनिया के साथ गठजोड़ किया था जिसने नोएडा प्राधिकरण से जमीन खरीदी है।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की