By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2020
नयी दिल्ली। जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में अपना मध्यम आकार का स्पोर्ट्स एक्टिविटी वाहन (एसएवी) एक्स 3 एम पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 99.9 लाख रुपये है। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इस मॉडल को एक उच्च प्रदर्शन वाली कार की जरूरत के अनुरूप डिजाइन किया गया है।
बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम पूर्ण निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में आएगी। बीएमडब्ल्यू समूह भारत के अध्यक्ष विक्रम पावह ने कहा, ‘‘उच्च प्रदर्शन की मध्यम आकार की एसएवी से इस खंड में हमारी उपस्थिति और मजबूत हो सकेगी।