By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2025
दक्षिण कोलकाता के कस्बा इलाके में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी तथा उसके बच्चे के शव मंगलवार को उनके फ्लैट में फंदे से लटके हुए मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया था कि फ्लैट में रहने वाले लोग कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा, जिसमें तीनों लोग छत से फंदे से लटके हुए मिले। उन्होंने कहा, ‘‘मामले की जांच की जा रही है। जब तक हमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल जाती, तब तक यह कहना मुश्किल होगा कि ये आत्महत्या के मामले हैं या हत्या के।