By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2026
ओडिशा पुलिस ने बुधवार सुबह कटक जिले के एक गैरेज से दो युवकों के शव बरामद किए जिन पर चोट के निशान हैं। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रशांत कुमार जेना (23) और मोहम्मद सोहेब (21) के रूप में हुई है, दोनों चौद्वार पुलिस थाना इलाके के रहने वाले थे।
अधिकारी ने बताया कि दोनों युवकों के शव रस्सी से एक खंभे से बंधे हुए मिले। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कटक (देहात) पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने बताया कि टांगी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को शक है कि दोनों को प्रताड़ित करके मारा गया है।