Odisha में एक गैरेज से दो युवकों के शव बरामद, मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2026

ओडिशा पुलिस ने बुधवार सुबह कटक जिले के एक गैरेज से दो युवकों के शव बरामद किए जिन पर चोट के निशान हैं। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रशांत कुमार जेना (23) और मोहम्मद सोहेब (21) के रूप में हुई है, दोनों चौद्वार पुलिस थाना इलाके के रहने वाले थे।

अधिकारी ने बताया कि दोनों युवकों के शव रस्सी से एक खंभे से बंधे हुए मिले। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कटक (देहात) पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने बताया कि टांगी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को शक है कि दोनों को प्रताड़ित करके मारा गया है।

प्रमुख खबरें

Share Market: घरेलू बाजारों में 2026 के पहले कारोबारी सत्र तेजी,सेंसेक्स 200 अंक से अधिक चढ़ा

Manipur के काकचिंग में हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Ranveer Singh की Dhurandhar बॉक्स ऑफिस पर जवान को दे रही कड़ी टक्कर, कमाई में 1100 करोड़ का आंकड़ा पार

नववर्ष में उप्र समृद्धि, सुशासन और सर्वांगीण प्रगति के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा: CM Yogi