चीनी मिल के टैंकर में मिले दो युवकों के शव, जहरीली गैस से मौत होने की आशंका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 17, 2025

 बिजनौर जिले की धामपुर चीनी मिल के अपशिष्ट संयंत्र के टैंकर में मंगलवार को दो युवकों के शव संदिग्ध हालात में मिले। आशंका है कि दोनों की मौत टैंकर की सफाई करते समय बनी जहरीली गैस की वजह से हुई। यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक धामपुर चीनी मिल के अधिकारी विजय गुप्ता ने मंगलवार की शाम पुलिस को सूचना दी कि मिल के बायो वेस्टेज प्लांट के टैंकर में दो लोगों की मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक मुकेश पाल (25) और सलमान (28) के शव टैंकर से बरामद किये। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि टैंकर की सफाई के दौरान बनी जहरीली गैस से दोनों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उसकी रिपोर्ट से उनकी मौत का कारण पता लग सकेगा।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील