विश्व रैंकिंग पर नहीं है निगाह, राफेल नडाल बोले- फिट रहना है उनकी प्राथमिकता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2019

ब्रिस्बेन। टखने के आपरेशन के बाद अब वापसी की तैयारियों में लगे स्पेन के सुपरस्टार राफेल नडाल ने मंगलवार को कहा कि उनकी निगाह विश्व में शीर्ष रैंकिंग पर नहीं लगी है और फिट रहना उनकी प्राथमिकता है। विश्व में नंबर दो नडाल सितंबर में यूएस ओपन के सेमीफाइनल में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के खिलाफ मैच से हट गये थे। इसके बाद उन्होंने किसी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया। इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने नवंबर में अपने टखने का आपरेशन करवाया और तीन सप्ताह पहले ही उन्होंने अभ्यास शुरू किया था।

इसे भी पढ़ें : नडाल ने पेरिस मास्टर्स से नाम वापिस लिया, जोकोविच का नंबर 1 बनना तय

नडाल पिछले सप्ताह अबुधाबी में प्रदर्शनी प्रतियोगिता के शुरूआती दौर में खेले थे जहां उन्हें दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से हार का सामना करना पड़ा था। सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने कहा कि पिछले दो वर्षों से वह विश्व रैंकिंग की परवाह नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य मैं जो कुछ कर रहा हूं उसमें खुश रहना और जिस भी सप्ताह मैं खेल रहा हूं उसमें प्रतिस्पर्धी बने रहना है। 

इसे भी पढ़ें : घुटने की चोट के कारण एशियाई टूर्नामेंटों में भाग नहीं ले पाएंगे नडाल

नडाल ने कहा, ‘मैं जब भी कोर्ट पर रहूं तब प्रतिस्पर्धी महसूस करना चाहता हूं। इसलिए मैं नंबर एक के पीछे नहीं भागूंगा क्योंकि यह मेरा मुख्य लक्ष्य नहीं है। निश्चित तौर पर मैं नंबर दो की बजाय नंबर एक बनना पसंद करूंगा और मैं नंबर पांच की बजाय नंबर दो पर रहना चाहूंगा।’ उन्होंने कहा कि वह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि साल भर फिट रहे हैं ताकि लंबे समय तक खेलना जारी रख सकें। नडाल ने कहा कि मैं पिछले साल की तरह चोटों से परेशान नहीं होना चाहता हूं क्योंकि अगर आप लगातार दो साल तक चोटों से जूझते हैं तो इससे आप मानसिक तौर पर भी कमजोर हो जाते हैं। 

प्रमुख खबरें

Karnataka में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या

Kangana Ranaut ने खुद की तुलना बिग बी से की, Amitabh Bachchan के बाद अगर किसी को इतना प्यार मिला है वो मैं हूं, लोगों करने लगे ट्रोल

Delhi: जामिया के नर्सिंग छात्र ने फ्लाईओवर से छलांग लगाई, अस्पताल में भर्ती

Delhi का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना