अरुणाचल प्रदेश में छात्रावास के बाथरूम में लटका मिला 13 वर्षीय छात्र का शव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2025

अरुणाचल प्रदेश के पापुम पारे जिले में रविवार शाम एक स्कूल के छात्रावास के बाथरूम में 13 वर्षीय छात्र का शव लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। दोईमुख के एसडीपीओ राधे ओबिंग ने सोमवार को बताया कि मणि स्थित सरकारी माध्यमिक विद्यालय के अधिकारियों ने शाम करीब साढ़े सात बजे पुलिस को घटना की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सातवीं कक्षा के छात्र तेची गुनिया के रूप में हुई है। गुनिया मूल रूप से जिले के सागली का रहने वाला था और मणि में पढ़ता था। एसडीपीओ ने बताया कि दोईमुख पुलिस थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Ethiopia ने PM Narendra Modi को अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा

Manipur Violence Report | केंद्र ने मणिपुर हिंसा की जांच कर रहे पैनल को एक और एक्सटेंशन दिया, कौन सी दी गयी अब नयी तारीख?

Trump ने Venezuela में ‘प्रतिबंधित तेल टैंकरों’ की नाकेबंदी का आदेश दिया, मादुरो पर दबाव बढ़ा

United States ने एक और लातिन अमेरिकी मादक पदार्थ गिरोह को आतंकवादी संगठन घोषित किया