By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2024
भदोही। भदोही जिले के औराई थाना इलाके में रविवार को एक महिला का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। औराई थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि खमरिया पुलिस चौकी के पकरी तर मुहल्ले के निवासी विकास मौर्या मुंबई में रहते हैं और यहां उनकी पत्नी मीरा देवी (38) अपने दो बेटों साथ रहती हैं।
उन्होंने बताया कि विकास 20 जून को मुंबई से वापस घर आया था। थाना प्रभारी ने बताया कि आज सुबह जब मीरा नहीं उठी तो करीब आठ बजे छोटा बेटा उसे जगाने के लिए कमरे में गया जहां उसकी मां नहीं थी, फिर विकास और बेटा बगल के कमरे में गए जहां मीरा का शव फंदे से लटका मिला। सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच की जा रही है।