पति से झगड़े के बाद घर छोड़ने वाली महिला का शव कुएं से बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2024

भदोही। भदोही जिले के गोपीगंज इलाके में पति से विवाद के बाद घर से निकली एक महिला का शव 10 दिन बाद बृहस्पतिवार को उसके घर के बाहर स्थित कुएं से बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोपीगंज थाना क्षेत्र के पूरे रजई गांव में पवन श्रीवास्तव नामक व्यक्ति के घर के सामने स्थित एक कुएं से तेज दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी थी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कुएं से एक शव निकाला। उसकी पहचान पवन की पत्नी वंदना (34) की रूप में हुई। 

 

इसे भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध लड़ने के लिए मजबूर किए गए केरल के दो व्यक्ति घर लौटे

 

उन्होंने परिजनों के हवाले से बताया कि वंदना 26 मार्च को अपने पति से झगड़े के बाद घर छोड़कर चली गयी थी। इससे पहले उसने अपने दोनों बच्चों से कहा था कि वह वाराणसी में अपनी मां के घर चली जाएगी। सूत्रों ने बताया कि पवन ने वंदना के घर छोड़कर जाने पर यह सोचकर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी कि वह अपने मायके गयी होगी। बहरहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी