गोलीबारी के बाद बोको हराम के संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2017

कानो (नाइजीरिया)। उत्तरी नाइजीरिया के कानो शहर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बोको हराम के पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह दावा किया है। कानो राज्य पुलिस के प्रमुख राबियू यूसुफ ने संवाददाताओं को बताया कि शहर के बाहरी इलाके से संदिग्ध आतंकियों को रविवार को उस समय हिरासत में लिया गया, जब वे बाजार और पूजास्थलों पर हमला करने वाले थे।

 

यूसुफ ने बताया कि खुफिया जानकारी से संकेत मिला था कि ‘‘समबिसा वन क्षेत्र से भागकर बचने वाले बोको हराम समूह के आतंकी कानो समेत उत्तर के कुछ राज्यों में फिर से एकत्र हो रहे हैं’’। उन्होंने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और विस्फोटक फेंके जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। इसके बाद पुलिस ने तीन पुरुषों एवं दो महिलाओं समेत कुल पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक 20 साल का नाइजीरियाई नागरिक भी शामिल है। संदिग्ध आतंकियों के पास से हथियार, गोला बारूद, सेना की वर्दी और नकाब बरामद हुये हैं।

 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा