पार्टी में खुद को जान्हवी कपूर की तरह करें स्टाइल

By मिताली जैन | Jul 24, 2022

जान्हवी कपूर हाल ही में कॉफी विद करण 7 के एक एपिसोड में नजर आई थीं। इस शो में उनके द्वारा पहना गया ब्लैक कलर का सीक्वेंस आउटफिट बेहद ही स्टनिंग लग रहा था। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब जान्हवी ने अपना स्टाइल फ्लॉन्ट किया हो। वह इससे पहले भी कई मौकों पर अपने आउटफिट से हर किसी को स्तब्ध कर चुकी हैं। इतना ही नहीं, वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपने लेटेस्ट लुक की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अगर आप इवनिंग पार्टी में जान्हवी की तरह खुद को स्टाइल करना चाहती हैं तो उनके इस लुक्स को रिक्रिएट कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको जान्हवी कपूर के कुछ ऐसे ही लुक्स के बारे में बता रहे हैं-


पहनें कोरसेट स्टाइल जंपसूट

अगर आपने दोस्तों के साथ इवनिंग पार्टी में जाने का मन बनाया है तो जान्हवी कपूर के इस लुक को रिक्रिएट किया जा सकता है। इस लुक में जान्हवी ने ब्लू कलर का जंपसूट पहना है। ट्यूब स्टाइल इस जंपसूट में कोरसेट लुक बेहद ही स्टनिंग लग रहा है। अगर आप भी इस तरह का जंपसूट पहन रही हैं तो अपने मेकअप को सटल ही रखें। वहीं फुटवियर में आप कलर कॉन्ट्रास्टिंग करके अपने लुक को एक ट्विस्ट दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: समर में नुसरत भरूचा के इन लुक्स को करें रिक्रिएट

पहनें व्हाइट आउटफिट

अगर आप पार्टी में अपने लुक को बेहद ही ग्रेसफुल तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो पहले जान्हवी के इस लुक को देखें। जान्हवी ने इस लुक में व्हाइट कलर के लेस टॉप के साथ स्कर्ट को पेयर किया है। शॉर्ट स्कर्ट में साइड स्लिट लुक काफी अच्छा लग रहा है। अपने लुक को कॉम्पलीमेंट करने के लिए जान्हवी ने व्हाइट कलर की जैकेट से लेयरिंग की है। इस तरह के आउटफिट को अगर आप ऑफिस में पहनन चाहती हैं तो ऐसे में स्कर्ट की जगह व्हाइट पैंट को भी स्टाइल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस हैं कलमकारी प्रिंट्स की दीवानी, इन तरीकों से करें अपनी वॉर्डरोब में शामिल

पहनें शिमरी गाउन

अगर आप नाइट पार्टी में एक बोल्ड लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में जान्हवी की तरह रेड सीक्वेंस गाउन को कैरी करें। जान्हवी इस लुक में बेहद ही स्टनिंग लग रही हैं। इस बैकलेस गाउन में काउल नेकलाइन और बोल्ड रेड लिप्स उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है। नाइट पार्टी में इस तरह के सीक्वेंस आउटफिट के साथ रेड लिप्स लुक रखें।


तो अब आप जान्हवी के किस लुक को रिक्रिएट करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग