महाराष्ट्र में बॉलीवुड सेलेब्स ने डाला अपना वोट, जनता से की घर से बाहर निकलने की अपील

By रेनू तिवारी | Oct 21, 2019

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहे हैं। इसे दौरान बॉलीवुड के सितारों ने भी एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाया और अपना वोट डाल कर आये। साथ ही जनता से भी वोट डालने की अपील की। अभिनेता आमिर खान ने बांद्रा (पश्चिम) में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के लिए पहुंचे। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और बड़ी संख्या में मतदान करें'।

पूर्व टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति, पत्नी और अभिनेता लारा दत्ता ने बांद्रा (पश्चिम) में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

बांद्रा (पश्चिम) के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची बाद अभिनेत्री माधुरी दीक्षित।

रितेश देशमुख, उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा और परिवार ने लातूर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।  आपको बता दे कि रितेश देशमुख के भाई अमित देशमुख और धीरज देशमुख लातूर शहर और लातूर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्रों से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।

अभिनेत्री शुभा खोटे ने अंधेरी पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के लिए वोट डाला।

गोरखपुर (उप्र) के अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन और अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने मुंबई के गोरेगांव और अंधेरी (पश्चिम) निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर अपने वोट डाले।

प्रमुख खबरें

विजय दिवस पर पीएम मोदी ने जवानों के बलिदान-शौर्य का किया नमन, 1971 में आज के ही दिन सेना ने बदल दिया पाकिस्तान का भूगोल

Yamuna Expressway Accident | मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर 7 बस समेत आपस में भिड़ी 10 गाड़िया , चार लोगों की मौत और 25 अन्य घायल

Breaking News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बारूदी सुरंग में हुआ विस्फोट, सेना का जवान शहीद

दिल्ली में फिर हुआ डबल मर्डर! जाफराबाद में दो भाइयों को बदमाशों ने गोलियों से भूना, तड़प-तड़प कर मौत