Mithun Chakraborty Birthday: 74 साल के हुए बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती, ऐसा रहा फिल्मी सफर

By अनन्या मिश्रा | Jun 16, 2025

बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती आज यानी की 16 जून को अपना 7वां जन्मदिन मना रहे हैं। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 16 जून 1950 को मिथुन चक्रवर्ती का जन्म हुआ था। उनका असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है और फिल्म इंडस्ट्री में लोग इनको 'मिथुन दा' कहते हैं। मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों के दिलों में अपनी जगह एक फाइनेस्ट अभिनेता और बेहतरीन डांसर के रूप में बनाई है। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर मिथुन चक्रवर्ती के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने केमिस्ट्री से अपना ग्रेजुएशऩ पूरा किया है। हालांकि इस बात की बहुत कम लोगों को जानकारी है कि फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले वह नक्सली विचारधारा वाले व्यक्ति थे। लेकिन पारिवारिक दबाव के कारण उन्होंने इस विचारधारा से पूरी तरह दूरी बना ली।


हवा हवाई को दे बैठे दिल

अभिनेता का नाम सिनेमा जगत में कई उनकी को स्टार से जोड़ा जा चुका है। जिसमें योगिता बाली, रंजीता, सारिका और अन्य शामिल हैं। लेकिन जिस एक्ट्रेस के साथ मिथुन चक्रवर्ती सबसे ज्यादा चर्चा में रहे, उनका नाम श्रीदेवी था। साल 1984 में आई फिल्म 'जाग उठा इंसान' में मिथुन ने पहली बार श्रीदेवी के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म के बाद ही श्रीदेवी और मिथुन के अफेयर की चर्चा होने लगी। वहीं बाद में अभिनेता ने इस बात को कबूला कि उन्होंने गुपचुप तरीके से श्रीदेवी से शादी की थी।


350 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

साल 1976 में आई फिल्म 'मृगया' से अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की। उन्होंने अपने उम्दा अभिनय की वजह से नेशनल फिल्म अवॉर्ड ऑफ बेस्ट एक्टर से सम्मानित किया गया था। इसके साथ ही उन्होंने अब तक अपने फिल्मी करियर में करीब 350 फिल्में दी हैं। जिनमें अविनाश, जाल, डिस्को डांसर, भ्रष्टाचार, वारदात, घर एक मंदिर, वतन के रखवाले, हमसे बढ़कर कौन, चरणों की सौगंध, कसम पैदा करने वाले की, प्यार झुकता नहीं, हमसे है जमाना, बॉक्सर, बाजी, करिश्मा कुदरत का, स्वर्ग से सुंदर जैसी कई फिल्में शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

India-EU trade deal पर बोले Piyush Goyal, संभावनाओं से भरा माहौल, जल्द से जल्द पूरा करने की जताई प्रतिबद्धता

2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक बढ़ाने पर जोर, वाणिज्य सचिव और अमेरिकी उप व्यापार प्रतिनिधि की हुई मुलाकात

गोवा नाइट क्लब में हुए भीषण हादसे के बाद सरकार ने उठाया बड़ा कदम, पब, नाइट क्लब और रेस्तरां में पटाखों और इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी पर प्रतिबंध

Bayern Munich की वापसी जीत, गनाब्री चमके और लेनार्ट कार्ल ने फिर किया प्रभावित