विवादों में Ranveer Singh, धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

By रेनू तिवारी | Jan 29, 2026

 बॉलीवुड के 'पॉवरहाउस' कहे जाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। अपनी ऊर्जा और अलग तरह के फैशन सेंस के लिए मशहूर रणवीर के खिलाफ कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

रणवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज 

बेंगलुरु की ‘हाई ग्राउंड्स’ पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा बेंगलुरु निवासी वकील प्रशांत मिथल (46) की शिकायत को जांच के लिए संबंधित विभाग को सौंपे जाने के बाद बुधवार को अभिनेता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें: Arijit Singh Announces Retirement | खामोश हुई बॉलीवुड की रूहानी आवाज़: अरिजीत सिंह ने नम आँखों से किया 'प्लेबैक सिंगिंग' को अलविदा!

 

कर्नाटक में प्रचलित पवित्र ‘भूत कोला’ परंपरा का कथित तौर पर मजाक उड़ाया 

शिकायत के अनुसार, यह घटना पिछले साल 28 नवंबर को गोवा में आयोजित भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के समापन समारोह के दौरान हुई। शिकायत में कहा गया है कि अभिनेता ने फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर-1’ के मुख्य अभिनेता की मौजूदगी में मंच पर कर्नाटक में प्रचलित पवित्र ‘भूत कोला’ परंपरा का कथित तौर पर मजाक उड़ाया और अपमान किया।

चावुंडी दैव को “महिला भूत” कहा 

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह ‘चावुंडी दैव’ के भक्त हैं, जो भूत कोला अनुष्ठान में पूजा जाने वाले एक देवता हैं और यह उनके कुलदेवता भी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अभिनेता ने ‘पंजुरली/गुलिगा दैव’ की दैवीय मुद्राओं की नकल अश्लील, हास्यास्पद और अपमानजनक तरीके से की और चावुंडी दैव को “महिला भूत” कहा। शिकायत में यह भी कहा गया कि दैव के नकल न करने के कथित अनुरोध के बावजूद रणवीर सिंह ने मंच पर ‘कांतारा: चैप्टर-1’ से जुड़ा एक भावुक चावुंडी दैव दृश्य प्रस्तुत किया।

इसे भी पढ़ें: भारत का गौरव! मणिपुरी फिल्म ‘बूंग’ को BAFTA 2026 में नॉमिनेशन, Hollywood से लेगी लोहा

शिकायत में इस कृत्य को ईशनिंदा और हिंदू धार्मिक मान्यताओं का गंभीर अपमान बताया गया है। शिकायत में कहा गया कि अभिनेता का यह कृत्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे भक्तों में गहरा मानसिक कष्ट, गुस्सा और भारी रोष पैदा हुआ। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया, ‘‘आरोपी ने यह कृत्य जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से किया था, जिसका उद्देश्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना था।

News Source- PIT  

प्रमुख खबरें

Tamil Nadu: टेक्सटाइल सेक्टर को मिलेगी नई जान, CM Stalin ने की 20% Capital Subsidy की घोषणा

Maharashtra Politics में नई हलचल! उपमुख्यमंत्री पद के लिए Sunetra Pawar के नाम की चर्चा, अजित दादा की सीट से लड़ेंगी उपचुनाव?

UGC को फटकारते हुए Supreme Court ने जो कुछ कहा है उससे क्या निष्कर्ष निकला?

PHOTOS | Ajit Pawar Cremated | पार्थ और जय ने पिता को दी मुखाग्नि, भतीजे की विदाई देख मौन हुए शरद पवार, गमगीन रहा बारामती का नजारा, देखें तस्वीरें