By निधि अविनाश | Oct 02, 2020
जैसा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत और बॉलीवुड में कथित ड्रग नेक्सस से जुड़े ड्रग एंगल में अपनी जांच जारी रखी है, इसी बीच एक मीडिया के खबरों में खुलासा हुआ है कि कई ए-लिस्टर्स गोवा में 'डिटॉक्स' के लिए जाते हैं। एक मीडिया के खबरों के सूत्रों के मुताबिक बॉलीवुड सितारे शूटिंग और छुट्टी में विलाओं (villa) को बुक करते हैं, लेकिन वे वास्तव में यह एक्टर्स गोवा घूमनें नहीं बल्कि 'डिटॉक्स' के लिए जाते हैं ताकि जब उन्हें दवाओं के लिए टेस्ट किया जाए, तो रिपोर्ट में यह नहीं दिखाया जाएगा कि उन्होंने उनका सेवन किया है।
सूत्रों के मुताबिक NCB आगामी दिनों में पूछताछ के लिए 10 अभिनेताओं और निर्माताओं को बुलाएगा। यह दवा विरोधी एजेंसी द्वारा दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान के बयान दर्ज किए जाने के बाद आया है। NCB ने एक बॉलीवुड निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद को भी गिरफ्तार किया है जो पहले एक शीर्ष बॉलीवुड बैनर के साथ काम करते थे। एजेंसी ने अब तक इन मामलों में कम से कम 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।