Bollywood wrap Up | कैंसर की सर्जरी के बाद Dipika Kakar ने शेयर की पहली पोस्ट, दर्द की कहानी सुनाई

By रेनू तिवारी | Jun 12, 2025

अभिनेता डिनो मोरिया बुधवार को मीठी नदी सफाई घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। इससे पहले वे 26 मई को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) कार्यालय गए थे। मुंबई पुलिस के ईओडब्ल्यू द्वारा शुरू में दर्ज किए गए इस मामले में ठेकेदारों पर धोखाधड़ी और गुटबाजी का आरोप लगाया गया है, जिसके परिणामस्वरूप बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को 65 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।


.......................................................................................................................

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया

वीडियो में एक्टर मुंबई में बीच किनारे सैर करते नजर आ रहे है

अनुपम खेर ने इस वीडियो का कैप्शन भी दिलचस्प लिखा है

लिखा, 'जिंदगी में एक बेबाकपन होना बहुत जरूरी होता है।

आपको आजाद महसूस कराता है। ये बावरा और बिंदास मिजाज 

आपको मुंबई की सड़कों और समुंदर के किनारे आम इंसानों के 

बीच बहुत देखने को मिलता है। तो जब कभी एक घुटन सी

महसूस करता हूं तो निकल पड़ता हूं खुली हवा में और बारिश के मौसम में'

.......................................................................................................................


 कभी टीवी की दुनिया के मशहूर कपल रहे राजीव सेन 

और चारू असोपा बीते 3 साल से बुरी तरह झगड़ रहे हैं

अक्सर ही दोनों एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते नजर आते हैं

हनीमून और सोशल मीडिया पर खूब प्यार दुहाई दी गई

लेकिन चंद सालों में ही ये प्यार धुआं हो गया

महज 4 साल की शादी के बाद लिया तलाक और अब दोनों

के बीच बीते 3 साल से जमकर छीछालेदर मचा है

.......................................................................................................................


तबियत में सुधार आते ही Dipika Kakar ने शेयर की पहली पोस्ट

दीपिका कक्कड़ ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है

सर्जरी के बाद पहली बार दीपिका कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर कदम रखा है 

दीपिका कक्कड़ ने दबी जुबान में बता दिया कि वो कितने दर्द में हैं

दीपिका कक्कड़ ने लिखा, अल्लाह देखता है अल्लाह जानता है. 

वो अल्लाह ही है जो सब कुछ ठीक कर सकता है. दीपिका कक्कड़

की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है

...................................................................................................................

 


Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: युवती पर ब्लेड से हमला करने वाले आरोपी का शव गंगा नदी में मिला

United States के विश्वविद्यालय में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

Uttar Pradesh के रायबरेली में BLO पर हमला करने के आरोप में भाई-बहन पर मामला दर्ज

Noida: फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामले में दो गिरफ्तार