By रेनू तिवारी | Jul 15, 2025
अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2 की रिलीज़ से पहले, ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद के साथ एक शांत शाम बिताते हुए नज़र आए। रविवार, 13 जुलाई की रात, इस जोड़े को मुंबई के जुहू स्थित एक सिनेमाघर से बाहर निकलते हुए देखा गया। पिछले हफ़्ते उनकी बार-बार की गई फ़िल्मों की रिलीज़ ने प्रशंसकों के बीच अटकलों को हवा दे दी है—क्या सबा को वॉर 2 की झलक मिल रही है?
ऋतिक ने कैज़ुअल लेकिन स्टाइलिश लुक बनाए रखा, उन्होंने प्लेन सफ़ेद टी-शर्ट के साथ ब्लैक कार्गो पैंट्स पहनी थी। उन्होंने इस लुक को एक सफ़ेद बटन-डाउन जैकेट के साथ लेयर किया और मैचिंग सफ़ेद हैट के साथ पूरा किया, जिससे उनके पहनावे में एक कूल टच आ गया। वहीं, सबा आज़ाद ने रिलैक्स्ड-फिट बैगी जींस के साथ एक बेहद स्टाइलिश ब्लैक बैकलेस बॉडीसूट में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
...............................................................................................................
देर रात गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग मूवी डेट पर निकले ऋतिक रोशन
सबा आजाद का एक वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है
ऋतिक रोशन प्लेन व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक कार्गो पैन्ट्स में नजर आए
ऋतिक रोशन का ये स्टाइलिश लुक फैन्स को काफी पसंद भी आया
वहीं दूसरी और सबा आजाद के लुक पर भी पैपराजी की नजरें टिकी रहीं।
सबा आजाद ब्लैक बैकलेस बॉडीसूट के साथ बैगी जीन्स कैरी करती दिखीं
...............................................................................................................
कृति सेनन इन दिनों पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बनी हुई है
कृति सेनन को लेकर ये चर्चा हो रही है कि वो कबीर बहिया को डेट कर रही है
अब तस्वीर सामने आई है,जिससे ये साफ हो गया है कि
कृति सेनन और कबीर बहिया एक दूसरे को अपना दिल दे चुके है
फोटो में कृति और कबीर मैचिंग आउटफिट में दिखाई दे रहे है
इन दोनों की ये तस्वीर इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है
...............................................................................................................
मशहूर निर्माता, निर्देशक और अभिनेता धीरज कुमार का निधन
उन्होंने 80 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया
उन्हें दूरदर्शन के लिए 'ओम नम: शिवाय' सीरियल बनाया था
धीरज कुमार ने 15 जुलाई को सुबह 11:40 बजे अंतिम सांस ली
'मिली', 'घर की लक्ष्मी बेटियां' और 'मायका' जैसे शोज
प्रोड्यूस कर चुके धीरज कुमार की मौत निमोनिया के कारण हुई
...............................................................................................................
सौरव गांगुली की बायोपिक के लिए राजकुमार राव ने कसी कमर
मिड-डे से बात करते हुए राजकुमार राव बताया कि टीम ने अभी
फिल्म शूटिंग में देरी इसलिए की है ताकि वो बायोपिक से न्याय कर सकें
मेकर्स इस मूवी की शूटिंग को साल 2026 में जनवरी के
महीने से शुरू करेंगे। फिल्म का टाइटल भी तय नहीं किया गया है
...............................................................................................................
जॉन अब्राहम स्टारर 'Tehran' की रिलीज डेट आई सामने
फिल्म 'तहरान' को मेकर्स ने सिनेमाघरों की जगह अब सीधे
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है
मेकर्स अब इस मूवी को जी5 पर पेश करेंगे
मूवी को रिलीज करने के लिए मेकर्स ने 15 अगस्त का दिन चुन सकते हैं
हालांकि अभी तक 'तहरान' की रिलीज डेट फाइनल नहीं की गई है
...............................................................................................................
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood