By रेनू तिवारी | Aug 07, 2025
ऋतिक रोशन अपनी आगामी फिल्म "वॉर 2" की रिलीज़ के लिए तैयार हैं। कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर अभिनीत यह फिल्म इस स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ होगी। फिलहाल, वाईआरएफ फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। फिल्म का टीज़र और ट्रेलर पहले ही रिलीज़ हो चुका है, और पिछले हफ़्ते "वॉर 2" का पहला गाना "आवां जावां" रिलीज़ हुआ। कियारा और ऋतिक की केमिस्ट्री और बॉस्को लेस्ली मार्टिस की शानदार कोरियोग्राफी के साथ, "आवां जावां" नेटिज़न्स को खूब पसंद आ रहा है। इसके अलावा, सोशल मीडिया यूज़र्स गाने के हुक स्टेप को रीक्रिएट करके उसे ऑनलाइन शेयर करते भी देखे जा सकते हैं। अब, ऋतिक के पिता और पूर्व अभिनेता-निर्देशक भी इस ट्रेंड में शामिल हो गए हैं।
....................................................................................................................
अब भी बॉक्स ऑफिस पर ‘महावतार नरसिम्हा’ का दबदबा
‘महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बरकरार रखा है
विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है
महावतार नरसिम्हा का कुल कलेक्शन 111.54 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है
मात्र 4 करोड़ के मामूली से बजट में तैयार हुई इस
फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई ने सबको हैरान कर दिया है
फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ भगवान विष्णु के नृसिंह अवतार पर आधारित है
भगवान प्रिय भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए राक्षस हिरण्यकश्यप का वध करते हैं
....................................................................................................................
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की जिंदगी काफी कंट्रोवर्सीज से भरी रही है
हंसिका मोटवानी पर बेस्टफ्रेंड के पति को चुराने का लगा आरोप
सोहेल खाटूरिया हंसिका मोटवानी की बेस्टफ्रेंड रिंकी के पति हुआ करते थे
लेकिन रिंकी से तलाक के बाद हंसिका मोटवानी से शादी कर ली
दोनों की शादी के बाद हंसिका पर अपनी ही बेस्टफ्रेंड का घर तोड़ने के आरोप लगे थे
केवल इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो ये भी कह दिया था
कि हंसिका ने अपनी बेस्टफ्रेंड के पति को ही चुरा लिया है
....................................................................................................................
रजनीकांत की फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है
रजनीकांत का जलवा सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगा
'कूली' से बॉक्स ऑफिस पर होगी नोटों की बारिश
फिल्म चंद्रू अनबझगन और लोकेश कनगराज ने लिखी है
रजनीकांत की कुली 14 अगस्त, 2025 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज़ होगी
जिसकी टक्कर अयान मुखर्जी की 'वॉर 2' से होगी
....................................................................................................................
Ahaan Panday की Saiyaara ने कमा डाले 500 करोड़
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक्टर ने जाहिर की खुशी
अहान पांडे ने इंस्टाग्राम पर कृष कपूर के रूप में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं
तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, कभी ये नहीं सोचा था मुझे इतना प्यार मिलेगा
दादी मुझे हमेशा राज बुलाती थी, काश वो आज कृष को देख पाती
....................................................................................................................
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल ही में संजय लीला भंसाली के ऑफिस पहुंचे
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तस्वीरें सामने आई हैं
साथ ही ये खबर भी सामने आ रही है कि इस मीटिंग में
'लव एंड वॉर' फिल्म को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है
. खबरों की मानें तो इस मूवी का पहला लुक रणबीर के
बर्थडे पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है
बता दें कि रणबीर कपूर का बर्थडे 28 सितंबर को है
....................................................................................................................
Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood