Bollywood Wrap Up | Sara Ali Khan की सुरक्षा में पपाराजी से भीड़े बुजर्ग अंकल, बूढ़े आदमी की हरकत देख शॉक हुई एक्ट्रेस

By रेनू तिवारी | Nov 27, 2024

सारा अली खान को हाल ही में मंगलवार को मुंबई में स्पॉट किया गया, और जब पपराज़ी तस्वीरें ले रहे थे, तो एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उन्हें कैमरों से बचाने की कोशिश की। उनके इस दयालु व्यवहार ने सोशल मीडिया यूजर्स के दिलों को छू लिया है, जो उनके काम की तारीफ कर रहे हैं।

........................................................................................................................

सारा अली खान की सुरक्षा में पपाराजी से भीड़े बुजर्ग अंकल

सारा अली खान की फोटो खिंचने पर छीनने लगे फोन

वीडियो में सारा मुंबई में एक सैलून के बाहर दिख रही हैं 

और सभी पैपराजी एक्ट्रेस का वीडियो बना रहे हैं 

तभी एक बूढ़ा आदमी बीच में आकर फोटो लेने से रोकता है  

इतना ही नहीं, वह सारा के पास तक चला जाता है

जिस वजह से एक सेकंड के लिए एक्ट्रेस भी दंग रह जाती हैं

हालांकि फिर सारा हंसने लगती हैं और अंदर चली जाती हैं

........................................................................................................................

साउथ एक्टर धनुष ने नयनतारा के विवाद पर नया कदम उठाया है

धनुष ने मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है 

धनुष के केस के बाद एक्ट्रेस नयनतारा मुश्किल में फंस गई है

नयनतारा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल में 

धनुष की फिल्म नानुड राउडी धान का कुछ सेकंड का सीन लगाया है,

जिस वजह से धनुष भड़के हुए हैं

धनुष की राजा वंडरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने 

नयनतारा उनके डायरेक्टर पति विग्नेश शिवन, 

उनकी राउडी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड और दो अन्य के खिलाफ 

मद्रास हाई कोर्ट में एक सिविल केस दायर किया है

........................................................................................................................

राम गोपाल वर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है

राम गोपाल वर्मा ने पुलिस से बचने के लिए अपना घर ही छोड़ दिया है

राम गोपाल वर्मा ने आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू पर 

आपत्तिजनक कमेंट करके सनसनी मचा दी थी

अब पुलिस ने राम गोपाल वर्मा को गिरफ्तार करने की तैयारी कर ली है

पुलिस वॉरंट के साथ राम गोपाल वर्मा के घर पहुंची थी 

पुलिस के आने से पहले राम गोपाल वर्मा अपना घर छोड़कर भाग निकले

........................................................................................................................

रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी की फिल्म 'डॉन 3'पर आया अपडेट

अफवाह थी- बजट की कमी के चलते फिल्म को पोस्टपोन किया जा सकता है

अब प्रोडक्शन हाउस के प्रवक्ता ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है

उन्होंने कहा, 'मेकर्स और रणवीर सिंह फिलहाल सेम पेज पर हैं, 

डॉन 3 को पोस्टपोन नहीं किया गया, खबरों में कोई भी सच्चाई नहीं है 

प्रवक्ता ने ये भी बताया कि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम शुरू हो चुका है 

और अब दर्शक इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं 

........................................................................................................................

चोरीछिपे दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पहुंचीं निमरत कौर 

दिलजीत दोसांझ को भी नहीं लगने दी भनक

निमरत कौर की पोस्ट पर कॉन्सर्ट के बाद दिलजीत दोसांझ ने किया कमेंट

दिलजीत दोसांझ ने लिखा आप स्टेज पर आ जाते ( तुसी स्टेज से आ जांदें)

इस पोस्ट की वजह से निमरत कौर लोगों के निशाने पर भी आ गई हैं

निमरत कौर बेमतलब की लाइमलाइट बटोरने की कोशिश कर रही हैं 

........................................................................................................................

 

 Explore Bollywood News in Hindi only at Prabhasakshi

 

 

प्रमुख खबरें

Paush Amavasya 2025: इस साल की आखिरी अमावस्या कब है? जानें तिथि, महत्व और पूजा-विधि

अब जीरो टैक्स पर बिकेगा भारत का सामान, Oman के बिजनेस फोरम से मोदी ने किया CEPA पर गजब का ऐलान

BJP का मिशन Bengal! 29 और 30 दिसंबर को राज्य का दौरा करेंगे अमित शाह

RSS का शताब्दी वर्ष कार्यक्रम, मोहन भगवत सिलीगुड़ी में युवा सम्मेलन को करेंगे संबोधित