Bomb Threats To Over 50 Delhi Schools | दिल्ली में फिर बम की दहशत! 50 स्कूलों को मिली ब्लास्ट से उड़ाने की धमकी

By रेनू तिवारी | Aug 20, 2025

राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब दिल्ली के करीब 50 स्कूलों को बुधवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस और अन्य आपातकालीन एजेंसियों ने तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के लगभग 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें द्वारका स्थित राहुल मॉडल स्कूल और मैक्सफोर्ट स्कूल, मालवीय नगर स्थित एसकेवी और प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक विस में बैंगलोर सिटी यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर मनमोहन सिंह के नाम पर रखने संबंधी विधेयक पारित

समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस के हवाले से बताया  यह स्पष्ट नहीं है कि किन स्कूलों को यह धमकी मिली, लेकिन बताया जा रहा है कि इनमें से एक स्कूल मालवीय नगर और दूसरा नजफगढ़ का है। डीएवी पब्लिक स्कूल, फेथ अकादमी, दून पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय उन संस्थानों में शामिल थे जिन्हें बम की धमकियाँ मिलीं और भेजने वाले, जिसकी पहचान कथित तौर पर 'आतंकवादी 111' के रूप में हुई है, ने 25,000 अमेरिकी डॉलर की माँग की थी।

तस्वीरों में दिखाया गया है कि बम निरोधक दस्ता और सुरक्षाकर्मी आज सुबह दिल्ली के हौज़ रानी स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय (एसकेवी) पहुँचे। यह घटनाक्रम शहर के 32 स्कूलों को इसी तरह की धमकियाँ मिलने के कुछ दिनों बाद हुआ है, जिसके बाद स्कूलों को खाली कराया गया और बड़े पैमाने पर सुरक्षा जाँच की गई।

इसे भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session | केंद्र ला रहा नया विधेयक: 30 दिन जेल तो मंत्री पद होगा खत्म! प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों की कुर्सी पर खतरा!

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, दो स्कूलों- मालवीय नगर स्थित एसकेवी और प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल में बम की धमकी की सूचना क्रमश: सुबह सात बजकर 40 मिनट पर और सात बजकर 42 मिनट पर मिली। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम, अग्निशमनकर्मी और बम निरोधक दस्ते तुरंत स्कूल पहुंचे। महज दो दिन पहले 18 अगस्त को दिल्ली के 32 स्कूलों को इसी तरह की धमकी मिली थी, जो बाद में झूठी निकलीं।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील