दिल्ली: इंडियन पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच के आदेश

By अभिनय आकाश | Nov 28, 2022

पुलिस ने कहा कि दिल्ली के दक्षिण जिले में इंडियन पब्लिक स्कूल को मंगलवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस ने कहा कि बम निरोधक दस्ते को वहां भेजा गया है। दिल्ली के दक्षिणी इलाके के स्कूल में बम होने से संबंधित संदेश एक ईमेल के जरिए प्राप्त हुआ। इसके बाद वहां बम निरोधक दस्ते को भेजा गया है। हालांकि इसे लेकर पुलिस अभी जांच और पुष्टि करने में लगी है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के पांडव नगर में श्रद्धा जैसी वारदात, शव के टुकड़े कर फ्रिज में रखा, हत्या के आरोप में मां-बेटा गिरफ्तार

मामले की संवेदनशीलता के मद्देनजर पुलिस छानबीन में लग गई है। दक्षिणी दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल में बम होने की सूचना मिली है। इस संबंध में पुलिस ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। पुलिस के अनुसार अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और इसके साथ ही स्कूल को जो ईमेल प्राप्त हुआ है उसकी पुष्टि की जा रही है।  

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!