तबला वादक जाकिर हुसैन की जिंदगी पर किताब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2017

नयी दिल्ली। ‘जाकिर हुसैन: ए लाइफ फॉर म्युजि़क, इन कॉनवर्सेशन विद नसरीन मुन्नी कबीर’ नाम की पुस्तक गहन साक्षात्कारों के माध्यम से तबला वादक की जिंदगी को लिपिबद्ध करेगी। यह किताब हार्पर कोलिंग्स पब्लिशर्स द्वारा जनवरी 2018 में भारत में विमोचित की जाएगी। यह किताब हुसैन की जिंदगी और कॅरियर का विस्तृत दृश्य देगी। पुस्तक में हुसैन के शुरूआती दिनों का भी जिक्र है जब उन्होंने अपने पिता उस्ताद अल्लाराखा से प्रशिक्षण लिया। वहीं इसमें पंडित रवि शंकर और उस्ताद अली अकबर खान के साथ एक संगीतकार के तौर पर भी उनके सफर को बताया गया है। 

नसरीन मुन्नी कबीर द्वारा लिखी गई पुस्तक पाठकों को भारतीय शास्त्रीय संगीत और वैश्विक संगीतकार की सोच को लेकर व्यक्तिगत नजरिये को पेश करेगी। पुस्तक के बारे में बात करते हुए हुसैन ने कहा कि उनकी जिंदगी के अनदेखे हिस्सों को खोजना एक आकषर्क खुलासा है।

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: China जब Air Pollution की समस्या से निजात पा सकता है तो भारत ऐसा क्यों नहीं कर सकता?

Shirdi Sai Baba Temple: शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने का बना रहे प्लान, यहां देखें यात्रा से जुड़ी हर डिटेल्स

अब पराली नहीं जलाई जा रही फिर भी दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट क्यों: पंजाब के मुख्यमंत्री मान

Manipur के बिष्णुपुर जिले में फिर गोलीबारी से तनाव बढ़ा