फ्रांसीसी उपन्यास ‘मुअरसो, कॉन्तरन्केत’ के बंगाली अनुवाद को रोमेन रोलैंड बुक पुरस्कार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2022

नयी दिल्ली|  फ्रांसीसी उपन्यास ‘मुअरसो, कॉन्तरन्केत’ के बंगाली अनुवाद ने पांचवां रोमेन रोलैंड बुक पुरस्कार जीता है।

आयोजकों ने एक बयान में कहा कि यह पुरस्कार शनिवार को आयोजित फ्रेंच लिटफेस्ट 2022 के दौरान अनुवादक त्रिनंजन चक्रवर्ती और प्रकाशक पत्र भारती को प्रदान किया गया।

‘मुअरसो, कॉन्तरन्केत’ अल्जीरियाई लेखक और पत्रकार कामेल दाउद का पहला उपन्यास है। पुस्तक ने अन्य चयनित पुस्तक - मार्जाने सतरापी की ‘पर्सेपोलिस’ के हिंदी अनुवाद को पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार जीता।

विजेता प्रकाशक ईशा चटर्जी ने कहा, ‘‘कामेल दाउद की एक बहुत ही महत्वपूर्ण पुस्तक ‘मुअरसो, कॉन्तरन्केत’के अनुवाद के लिए बोनजोर इंडिया फेस्टिवल में गणमान्य व्यक्तियों और सम्मानित अतिथियों के बीच रोमेन रोलैंड पुरस्कार प्राप्त करना बड़े सम्मान की बात है।’’

शनिवार को आयोजित फ्रेंच लिटफेस्ट 2022 चल रहे बॉनजोर इंडिया का हिस्सा था। यह फ़्रांस सरकार द्वारा वित्त पोषित और फ़्रांस दूतावास द्वारा समर्थित उत्सव है।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha election 2024: क्या नीतीश के सहारे बिहार में इस बार भी बन पाएगी BJP की बात?

BJP की विचारधारा बंगाल के लोगों से मेल नहीं खाती : Mamata Banerjee

Heera Mandi । मल्लिका जान के किरदार ने कर दिया था Manisha Koirala को पागल, भारत छोड़कर अभिनेत्री को भागना पड़ा था Switzerland

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में विजयी बढत लेना चाहेगी भारतीय महिला टीम