Box Office पर Border 2 का तूफान! Sunny Deol ने फैंस को कहा शुक्रिया, फिल्म ने महज 7 दिनों में पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा

By रेनू तिवारी | Jan 30, 2026

साल 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है। जब से सनी देओल ने 'बॉर्डर 2'रिलीज हुई है, तब से सोशल मीडिया पर 'तारा सिंह' के बाद अब 'मेजर कुलदीप सिंह' की वापसी को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। फैंस के इस अभूतपूर्व प्यार को देखकर सनी देओल ने एक विशेष संदेश साझा कर अपनी खुशी जाहिर की है।

इसे भी पढ़ें: Dhurandhar on OTT | धुरंधर की ओटीटी रिलीज़ पर बवाल! Netflix ने काटे फिल्म के 10 मिनट, भड़के फैंस बोले- 'मूड खराब कर दिया'

 

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए अपनी नयी फिल्म ‘‘बॉर्डर 2’’ को मिली प्रतिक्रिया के लिए अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही 200 करोड़ रुपये की कमायी का आंकड़ा पार कर लिया है। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1997 में आई ‘‘बॉर्डर’’ का सीक्वल है। वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अभिनीत यह फिल्म 23 जनवरी को रिलीज हुई थी।

इसे भी पढ़ें: The Bad Guys of Bollywood Controversy | दिल्ली हाई कोर्ट ने Sameer Wankhede की याचिका लौटाई, कहा- सुनवाई करना हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं

देओल ने बृहस्पतिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘‘मेरी, आपकी, हमारी ‘बॉर्डर 2’ को इतना प्यार देने के लिए, आप सबका बहुत शुक्रिया।’’

भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा निर्मित इस फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजवा, अन्या सिंह और मेधा राणा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। जहां 1997 की फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लोंगेवाला की लड़ाई की घटनाओं पर आधारित थी, वहीं ‘बॉर्डर 2’ भी उसी युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। देओल अगली बार प्रीति जिंटा के साथ ‘‘लाहौर 1947’’ में नजर आएंगे। इसका निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है और इसका निर्माण आमिर खान के प्रोडक्शन बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत किया गया है। 

प्रमुख खबरें

Space में AI Data Centers स्थापित करेगा China, धरती पर बढ़त हासिल करने के बाद ड्रैगन की नजर आकाश पर

T20 World Cup से पहले Pakistan का बड़ा दांव, कप्तान Salman Ali Agha No.3 पर करेंगे बल्लेबाजी

Vastu Tips: घर की Negative Energy से हैं परेशान, ये Vastu Tips आजमाएं, एक नींबू बदल देगा किस्मत

Maharashtra Politics में हलचल मचाने वाली कौन-सी बड़ी घोषणा 8 February को करने वाले थे Ajit Pawar?