बोरिस जॉनसन ने संभाली प्रधानमंत्री पद की कमान, कहा ब्रेक्जिट समझौते पर कोई ‘किंतु, परंतु’ नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2019

लंदन। कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व की जंग शानदार तरीके से जीतने के एक दिन बाद बोरिस जॉनसन ने बुधवार को औपचारिक रूप से ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री पद की कमान संभाल ली। उन्होंने कहा कि 28 सदस्यों वाले यूरोपीय संघ से ‘बिना किसी किंतु और परंतु’ के 31 अक्टूबर को ब्रिटेन अलग हो जाएगा। 55 वर्षीय पूर्व विदेश मंत्री और लंदन के मेयर रह चुके जॉनसन ने महारानी ऐलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात के बाद डाउनिंग स्ट्रीट की सीढि़यों से प्रधानमंत्री के रूप में अपना पहला भाषण दिया। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र में लोगों का विश्वास दोबारा बहाल करेंगे और हम संसद द्वारा लोगों से किए गए वादों को पूरा करेंगे और हम बिना किसी किंतु और परंतु के 31 अक्टूबर को यूरोपीय संघ से बाहर निकलेंगे। जॉनसन ने कहा कि वैसे तो उनके पास अंतिम तिथि के लिए 99 दिन हैं लेकिन देश ने इस संबंध में काफी प्रतीक्षा कर ली है और अब ब्रेक्जिट को लेकर कदम उठाने का सही समय है। 

इसे भी पढ़ें: जब्त ब्रिटिश जहाज पर सवार 18 भारतीयों की सुरक्षित रिहाई के प्रयास तेज

डाउनिंग स्ट्रीट के अपने कार्यालय में प्रवेश करने से पहले उन्होंने कहा कि ब्रेक्जिट ब्रिटेन के लोगों द्वारा लिया गया अत्यंत महत्वपूर्ण फैसला है। हमें उस फैसले का जरूर सम्मान करना चाहिए और हमारे यूरोपीय दोस्तों के साथ एक नई साझेदारी करनी चाहिए। काले दरवाजे (प्रधानमंत्री कार्यालय) के भीतर तत्काल काम शुरू होगा और मैं जो बदलाव देखना चाहता हूं, उसकी जिम्मेदारी व्यक्तिगत रूप से लेता हूं। आरोप-प्रत्यारोप यहीं खत्म और काम शुरू।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन: डॉमिनिक राब बने विदेश मंत्री, पाकिस्तान के साजिद जावेद को मिला वित्त मंत्रालय

उन्होंने कहा कि यह ऐसा समय है जब हम ब्रेक्जिट के खतरों की तरफ न देखें बल्कि हमारे सामने जो अवसर मौजूद हैं, उसकी तरफ देखें। उन मुक्त कारोबार समझौतों पर काम शुरू करें जो लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकालेगा। जॉनसन खुद को पूर्व में ‘भारत का दामाद’ बता चुके हैं क्योंकि उनकी पत्नी मरीना व्हीलर की मां दीप कौर भारतीय हैं। हालांकि इस समय उनकी पत्नी उनसे अलग रह रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत का ब्रिटेन के साथ केवल व्यापार तक नहीं बल्कि और ज्यादा गहरा होना चाहिए। 

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान क्रिकेट ने की 18 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा, T20 WC से पहले तीन खिलाड़ी होंगे बाहर

Vaccine Certificate से हटी PM Narendra Modi की फोटो, Covishield विवाद के बाद लिया फैसला या और कुछ है कारण, जानें...

Sandeshkhali case: सीबीआई जांच की प्रगति से कलकत्ता HC संतुष्ट, NHRC को भी बनाया पक्षकार

Delhi Bomb Threat Case : दहशत फैलाना, सार्वजनिक व्यवस्था बिगाड़ना था ईमेल भेजने का मकसद