कोरोना के चलते रद्द हुआ ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन का भारत दौरा, 26 अप्रैल को आने वाले थे दिल्ली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2021

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले सप्ताह भारत यात्रा पर नहीं आयेंगे। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह फैसला दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आपसी सहमति से यह निर्णय किया गया है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री अगले सप्ताह भारत यात्रा पर नहीं आयेंगे।’’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों पक्ष आने वाले दिनों में डिजिटल बैठक आयोजित करेंगे, जिसमें बदले भारत ब्रिटेन संबंधों के लिये योजनाएं पेश की जायेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों देशों के नेता भारत-ब्रिटेन भागीदारी को उसकी पूर्ण क्षमता पर ले जाने को काफी अधिक महत्व देते हैं और इस उद्देश्य के लिये करीबी सम्पर्क में रहने का प्रस्ताव करते हैं। दोनों नेता इस वर्ष बाद में आमने-सामने बैठक करने को लेकर आशान्वित हैं।’’ गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण इस वर्ष की शुरुआत में जॉनसन की भारत यात्रा रद्द हो गई थी।

प्रमुख खबरें

अमेरिकी सरकार ने बनाया नया AI सेफ्टी बोर्ड, एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग को किया बाहर

चुनाव आयोग ने सांगठनिक चुनाव और ढांचे को लेकर Imran Khan की पार्टी के दर्जे पर सवाल उठाया

Prajatantra: अमेठी-रायबरेली की उलझी तस्वीर, कांग्रेस के लिए कमजोरी बना गांधी परिवार का गढ़!

Pune Lok Sabha Seat पर Murlidhar Mohol Vs Ravindra Dhangekar की लड़ाई में कौन मारेगा बाजी?