गेंदबाजी और फील्डिंग खराब रही: ग्लेन मैक्सवेल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2016

मोहाली। आईपीएल में छह मैचों में टीम की पांचवीं हार से निराश किंग्स इलेवन पंजाब के आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने इसके लिये औसत गेंदबाजी और फील्डिंग को कसूरवार ठहराया। मैक्सवेल ने कहा, ''हम विरोधी टीमों को कई मौके दे रहे हैं जबकि हम खुद किसी मौके का फायदा नहीं उठा रहे हैं। यही वजह है कि हम फिलहाल अंकतालिका में सबसे नीचे हैं।’’

 

उन्होंने कहा, ''हमने पार्थिव को दो बार आउट किया लेकिन एक नोबाल थी और स्टम्पिंग काफी धीमी रही। हमने फील्डिंग में भी काफी गलतियां की। हमने जब पार्थिव को आउट किया तब वह 28 या 30 रन पर खेल रहा था और बाद में उसने 80 रन बनाये।’’ उन्होंने कहा, ''बाद में उसे दूसरी बार जीवनदान मिला और फिर उसने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया। रायुडू के मामले में भी ऐसा ही हुआ। जीवनदान मिलने के बाद उसने उम्दा प्रदर्शन किया।''

प्रमुख खबरें

UP: अटल जी की जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल देश को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उस्मान हादी के अंतिम संस्कार के बाद बांग्लादेश में तनाव बरकरार, समर्थकों ने यूनुस सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

Assam: PM Modi ने बताया SIR का असली उद्देश्य, कांग्रेस पर लगाया ये बड़ा आरोप

ट्रंप से समझौते के लिए पारित किया SHANTI विधेयक, कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप