गेंदबाजी कोच शेन बांड ने कहा अभी भी वापसी कर सकती है मुंबई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 02, 2018

बेंगलूरू। गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस भले ही आईपीएल से बाहर होने की कगार पर हो लेकिन उसके गेंदबाजी कोच शेन बांड का मानना है कि अभी भी अगले छह मैच जीतकर उनकी टीम वापसी कर सकती है। आठ मैचों में से महज दो जीत सकी मुंबई आठ टीमों में सातवें स्थान पर है। बांड ने कहा कि वे 2015 की तरह ऐन मौके पर वापसी कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अभी हमें छह मैच खेलने हैं और सभी जीतने होंगे। मेरा मानना है कि हम लगातार छह मैच जीत सकते हैं। हमने पहले भी ऐसा किया है और फिर कर सकते हैं।’’

बांड ने मंगलवार को आरसीबी से 14 रन से मिली हार के बाद कहा, ‘‘हमें एक समय पर एक मैच पर फोकस करना है। खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन को बेताब है और हमें जीत का यकीन है।’’ उन्होंने कहा कि मुंबई के गेंदबाजों ने कल उम्दा प्रदर्शन किया लेकिन तीन ओवर उन पर भारी पड़ गए जिनमें 60 रन बने। उन्होंने कहा, ‘‘हमने 15 रन ज्यादा दे डाले। हमने 17वें ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की लेकिन तीन ओवर महंगे पड़ गए। हम उन्हें 155 या 160 रन पर रोक देते तो बेहतर होता।’’

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA