मुक्केबाज सोनिया लाठेर अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित, घर में जश्र का माहौल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 30, 2019

जींद। विश्व चैंपियनशिप की दो बार की रजत पदक विजेता मुक्केबाज सोनिया लाठेर को गुरुवार को यहां अर्जुन पुरस्कार मिलने से उनके परिवार और गांव जुलाना में जश्न का माहौल है। सोनिया ने 18 बरस की उम्र में मुक्केबाजी शुरू की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

इसे भी पढ़ें: प्रेसिडेंट्स कप के फाइनल में पहुंची मुक्केबाज मोनिका, सेमीफाइनल में जमुना बोरो

सोनिया के पिता प्रेम सिंह और मां निर्मला ने बताया कि सोनिया को बचपन से ही खेलकूद का शौक था और उन्होंने भी अपनी बेटी को कभी खेलने से मना नहीं किया। सोनिया आगे बढ़ने लगी तो उन्होंने अपनी बेटी के मनोबल को और बढ़ाया और उसकी सुविधाओं का ध्यान रखा। सोनिया को अर्जुन पुरस्कार मिलने के बाद उनके पैतृक गांव जुलाना में जश्र का माहौल है। 

 

प्रमुख खबरें

स्मृति-शैफाली का जलवा, भारत की धमाकेदार जीत; हरमनप्रीत ने बताई ओवर रेट की चुनौती

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!

मैदान पर भारत की जीत का जश्न, मगर हरमनप्रीत के चेहरे पर स्लो ओवर रेट की चिंता

सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेशों से पर्यावरण सुरक्षा पर संकट? पूर्व अधिकारियों ने जताई गहरी चिंता