प्रेसिडेंट्स कप के फाइनल में पहुंची मुक्केबाज मोनिका, सेमीफाइनल में जमुना बोरो

boxer-monica-reaching-the-final-of-the-president-s-cup-jamuna-boro-in-the-semi-finals
[email protected] । Jul 25 2019 5:27PM

भारत की मोनिका ने इंडोनेशिया में चल रहे प्रेसिडेंट्स कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट के 48 किलोवर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि जमुना बोरो (54 किलो) सेमीफाइनल में पहुंच गई। मोनिका ने स्थानीय मुक्केबाज नीस एंजेलिना को 5 . 0 से हराया।

नयी दिल्ली। भारत की मोनिका ने इंडोनेशिया में चल रहे प्रेसिडेंट्स कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट के 48 किलोवर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि जमुना बोरो (54 किलो) सेमीफाइनल में पहुंच गई। मोनिका ने स्थानीय मुक्केबाज नीस एंजेलिना को 5 . 0 से हराया। 

इसे भी पढ़ें: नीरज, विकास कृष्ण ने ‘बच्चों’ की टिप्पणी के बाद विजेंदर को चुनौती दी

इंडिया ओपन स्वर्ण पदक विजेता जमुना ने 54 किलोवर्ग में थाईलैंड की इंकाम जीरापार्क को 5 . 0 से हराया। पुरूषों में नीरज स्वामी (49 किलो) और दिनेश डागर (69 किलो) ने भी सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्के कर लिये। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़