सिंगापुर फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएंगी ‘द ब्रॉलर’, ‘अज्जी’ और ‘एस दुर्गा’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2017

सिंगापुर। तीन भारतीय फिल्मों ‘‘द ब्रॉलर’’, ‘‘अज्जी’’ और ‘‘एस दुर्गा’’ को 28वें सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाया जाएगा। दक्षिण पूर्व एशिया के लिए अंतरराष्ट्रीय फिल्म प्लेटफॉर्म और सिंगापुर मीडिया फेस्टिवल का हिस्सा एसजीआईएफएफ ने 112 फिल्मों और 42 देशों की अपनी पूरी सूची की घोषणा की है। अनुराग कश्यप के निर्देशन वाली ‘‘द ब्रॉलर’’ (मुक्काबाज) उत्तर प्रदेश के एक मुक्केबाज श्रवण सिंह की कहानी है जिसे ब्राह्मण लड़की से प्यार हो जाता है।

चीजें तब बिगड़ जाती है जब वह मुक्केबाज संघ के प्रमुख और नेता-गैंगस्टर भगवान दास (जिम्मी शेरगिल) को मारता है। फिल्म में भारत में गहरी जड़ें जमा चुकी जाति व्यवस्था और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया गया है।

देवाशीष मखीजा के निर्देशन वाली ‘‘अज्जी’’ क्लासिक परिकथा है। यह नौ साल की बच्ची की कहानी पर केंद्रित है जिसका बलात्कार के बाद समाज उसके साथ न्याय नहीं करता। तीसरी फिल्म ‘‘एस दुर्गा’’ सायको-थ्रिलर है जिसका निर्देशन स्वतंत्र मलयालम फिल्म निर्माता सनल कुमार शशिधरन ने किया है। यह महोत्सव 23 नवंबर से तीन दिसंबर तक चलेगा।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा