इस दिग्गज गेंदबाज ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया MI या CSK में से कौन जीतेगा आईपीएल 2025 का खिताब

By Kusum | Mar 12, 2025

आईपीएल शुरू होने में अब 10 दिन का समय बचा है, ऐसे में सभी क्रिकेट दिग्गज अपनी अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं और बता रहे हैं कि कौन सी टीम आईपीएल 2025 का खिताब जीतेगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली ने भी भविष्यवाणी की है और बताया है कि चेन्नई सुपर किंग्स या मुंबई इंडियंस में कौन सी टीम इस बार टाइटल जीतने की प्रबल दावेदार है। ब्रेट ली ने इसके जवाब के साथ कारण भी बताया। 


चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस अभी सुयंक्त रूप से सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीमें हैं। मुंबई और चेन्नई ने 5-5 ट्रॉफी जीती है। दोनों काफी मजबूत टीम हैं और हर बार तुलना की जाती है कि मुंबई इंडियंस या चेन्नई सुपर किंग्स, कौन ज्यादा बेहतर टीम है। ब्रेट ली को लगता है कि चेन्नई के मुकाबले मुंबई ज्यादा मजबूत है और वह अपना छठा खिताब जीत सकती है। उन्होंने इसका कारण भी बताया। 


चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस अभी संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीमें है। मुंबई और चेन्नई ने 5-5 ट्रॉफी जीती है। दोनों काफी मजबूत टीम हैं और हर बार तुलना की जाती है कि मुंबई इंडियंस या चेन्नई सुपर किंग्स, कौन ज्यादा बेहतर टीम है। ब्रेट ली को लगता है कि चेन्नई के मुकाबले मुंबई ज्यादा मजबूत है और वह अपना छठा खिताब जीत सकती है। उन्होंने इसका कारण भी बताया। 

 

अपने यूट्यूब चैनल से ब्रेट ने कहा कि, पिछले 4-5 सालों में मुंबई इंडियंस के साथ आम तौर पर यही होता आया है कि वे शुरुआती चार से पांच मैच हार जाते हैं। अब मुंबई को इसे बदलना पड़ेगा। अगर ये टीम शुरूआती मैचों में अच्छा करती है और पहले 5-6 मैच जीत सकती है। 


पिछले सीजन में अधिकतर बार मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच हार जाती है। इस बार मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती मैच में और चुनौती होगी। मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं। कप्तान हार्दिक पंड्या भी प्रतिबंध के चलते चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। 


वहीं ब्रेट ली के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स इस बार अपनी टीम में शामिल नए प्लेयर्स के कारण बदलाव के दौर से गुजर रही है। बेशक एमएस धोनी समेत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कई अनुभवी और प्रतिभाशाली प्लेयर्स हैं लेकिन ब्रेट ली को लगता है कि इस बार सीएसके के मुकाबले मुंबई इंडियंस का पलड़ा ज्यादा भारी है।

प्रमुख खबरें

Cancer Horoscope 2026: कर्क राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल

17 साल का वनवास समाप्त कर बांग्लादेश में लौटा प्रिंस, अब यूनुस की होगी छुट्टी?

Tech Tips: लैपटॉप गर्म हो रहा है? जानें कब चार्जिंग पर रखना खतरनाक हो सकता है

गूगल का बड़ा ऐलान: अब Gmail यूजर बिना अकाउंट खोए बदल सकेंगे अपना ईमेल एड्रेस, एक्सेस नहीं होगा खत्म