Bridal Shopping List: अब दुल्हन शॉपिंग की टेंशन खत्म! कपड़ों से मेकअप तक, यहां पाएं पूरी लिस्ट

By अनन्या मिश्रा | Dec 19, 2025

शादी का सीजन शुरू हो गया है और ऐसे में ज्यादातर दुल्हन अपने लिए खरीददारी करती हैं। ऐसे में अगर आपकी भी शादी होने वाली है और आप अपने लिए शॉपिंग पर जाने वाली हैं। तो अब आपको शादी की शॉपिंग को लेकर कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको शादी की शॉपिंग लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि हर दुल्हन के लिए खास हो सकती है। तो आइए जानते हैं शादी से पहले दुल्हन को कौन-कौन सी चीजें खरीद लेनी चाहिए।


आउटफिट और एक्सेसरीज की शॉपिंग

अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं, तो आपको यहां पर कपड़ों से लेकर मेकअप तक दुल्हन की पूरी शॉपिंग लिस्ट मिलेगी। दुल्हन के लिए सबसे जरूरी शादी में पहनने के लिए आउटफिट और एक्सेसरीज आदि होता है। आप हर फंक्शन के हिसाब से आउटफिट लें और इसकी मैचिंग ज्वेलरी खरीद सकती हैं। आप लहंगा, इंडो वेस्टर्न से लेकर साड़ी तक ले सकती हैं। ज्वेलरी में आप मांग टीका, बिछिया और अन्य एक्सेसरीज ले सकती हैं। आप सोने-चांदी के अलावा आर्टिफिशियल ज्वेलरी ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Glowing Skin Tips: हर मौसम में दमकती त्वचा का राज़, घर पर करें ये 5 असरदार नुस्खे, निखर उठेगा चेहरा


फुटवियर करें शामिल

आउटफिट और ज्वेलरी के अलावा आप अपने साथ फुटवियर भी रख सकती हैं। आप हर फंक्शन के लिए अलग-अलग फुटवियर ट्राई कर सकती हैं। सर्दियों के लिए मैचिंग स्टाइलिश शॉल भी खरीद सकती हैं। आप स्टाइलिए हैंडबैग या क्लच भी ले सकती हैं।


ब्रांडेड मेकअप प्रोडक्ट

आप अपने लिए एक ब्रांडेड मेकअप प्रोडक्ट खरीदें। आपको मार्केट में आसानी से मेकअप किट और स्किन केयर किट मिल जाएगी। आप चाहें तो मेकअप और स्किन केयर किट के अलावा छोटी-छोटी चीजें जैसे हेयर एक्सेसरीज और सेफ्टी पिन आदि रख लें।


सूट और स्किन केयर से जुड़ी चीजें

इसके अलावा आप शादी के लिए अपनी ससुराल जाने से पहले भी कुछ चीजों की खरीददारी कर सकती हैं। जैसे सूट, ससुराल में पहनने के लिए साड़ी और ब्लाउज आदि। वहीं इसके अलावा स्किन केयर का सामान और फुटवियर भी रख सकती हैं।


नाइट वियर और ट्रेवल किट 

आप चाहें तो लॉन्जरी और हनीमून एसेंशियल्स जैसे नाइट वियर और पायजामा सेट। आप अपने लिए ट्रैवल किट भी ले सकती हैं। इसके साथ ही आप चाहें तो अपने साथ मेडिकल किट भी रख सकती हैं। इस चीजों की सहायता से आप आसानी से अपनी शॉपिंग कर सकती हैं।

प्रमुख खबरें

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत

भारत जर्सी पहन बहरीन में खेले पाक खिलाड़ी उबैदुल्लाह, पाक कबड्डी महासंघ की आपात बैठक, नियमों के उल्लंघन पर एक्शन तय