BJP से इस्तीफा देकर Congress में शामिल हुए Brijendra Singh, मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन

By एकता | Mar 10, 2024

हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट से सांसद बृजेंद्र सिंह भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। बृजेंद्र ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा है। बता दें, उन्होंने रविवार सुबह ही भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। एक्स पर एक पोस्ट के जरिये उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी दी थी।


कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद बृजेंद्र सिंह ने कहा, ''मैं आज भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं, मैं मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी व पार्टी के अन्य नेताओं का धन्यवाद करता हूं। कुछ राजनीतिक कारण काफी समय से बन रहे थे जिसमें असहजता एक अहम विषय है। इसमें मुख्यत: विचार के मामलों में मेरी सहमति पार्टी(भाजपा) से नहीं थी जिस कारण मैंने यह निर्णय लिया है।''


 

इसे भी पढ़ें: हिसार के भाजपा सांसद Brijendra Singh ने छोड़ी पार्टी, Mallikarjun Kharge के आवास पहुंचे, कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज


बृजेन्द्र सिंह ने भाजपा से इस्तीफा देते हुए कहा, ''मैंने बाध्यकारी राजनीतिक कारणों से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मैं पार्टी, प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे हिसार के संसद सदस्य के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्री अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं।''

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची