छत्तीसगढ़ के किसानों के भीतर नहीं है सरकार के प्रति नाराजगी: कृषि मंत्री

By अनुराग गुप्ता | Oct 27, 2018

नयी दिल्ली। छत्तीसगढ़ बीजेपी के दिग्गज नेता और प्रदेश के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किसानों की नाराजगी को लेकर कहा कि राज्य में किसानों के भीतर किसी तरह का कोई गुस्सा नहीं है और बीजेपी ने तो अपना वादा भी निभाया है। हम 2200 रुपए एमएसपी देने वाले है।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में रमन सिंह को सीधी टक्कर देंगी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला

ब्रजमोहन अग्रवाल ने एबीपी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि राज्य में हुए विकास की बात करते हुए कहा कि हमने एजेंडा फिक्स किया है। इसी के साथ उन्होंने योगी आदित्यनाथ का चुनावों में इस्तेमाल किए जाने को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है और वह अपने लोगों का सम्मान करती है। ऐसे में जिस नेता की आवश्यकता जहां पर देखी जाती है पार्टी उसको पूरा करने का प्रयास करती है।

प्रमुख खबरें

थाईलैंड–कंबोडिया बॉर्डर पर विष्णु प्रतिमा पर चलाया बुलडोजर, भड़का भारत

बांग्लादेश में हिंसा के बाद बंगाल में महाभारत! BJP-TMC में जुबानी जंग तेज, मिथुन का बड़ा आरोप

केमिकल ट्रीटमेंट से खराब हुए बाल? तो हफ्ते में एक बार ये जादुई हेयर मास्क ट्राई करें, घर बैठे पाएं सिल्की-शाइनी बाल!

करोड़ों के अय्यर को बेंच पर बैठाएगी RCB? कुंबले बोले - जीतने वाली टीम से छेड़छाड़ क्यों करें