ब्रिटेन ने भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 75 छात्रवृत्तियों की शुरूआत की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2022

लंदन|  ब्रिटिश सरकार ने भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ब्रिटेन में भारतीय छात्रों के अध्ययन के लिए 75 पूर्ण रूप से वित्तपोषित छात्रवृत्तियों की भारत स्थित प्रमुख कारोबारी संस्थानों के साथ साझेदारी में शुरूआत करने की बुधवार को घोषणा की।

ब्रिटेन ने जिन पाठ्यक्रमों के लिए छात्रवृत्ति के लिए पेशकश की है उनमें एक साल का स्नात्कोत्तर पाठ्यक्रम सहित ब्रिटेन के किसी विश्वविद्यालय में किसी विषय में अध्ययन का अवसर प्रदान करना शामिल है।

साथ ही भारत में ब्रिटिश काउंसिल विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित में महिलाओं को 150 से अधिक ब्रिटिश विश्वविद्यालयों में करीब 18 छात्रवृत्तियां प्रदान कर रहा है। इसके अलावा ब्रिटिश काउंसिल छह अंग्रेजी छात्रवृत्ति भी उपलब्ध करा रहा है।

भारत में नियुक्त ब्रिटिश उच्चायुक्त ने कहा, ‘‘भारत की आजादी के 75वें वर्ष में यह दोनों देशों के लिए एक बड़ा अवसर है। मैं भारतीय छात्रों के लिए 75 छात्रवृत्तियों की घोषणा को लेकर खुश हूं...।

प्रमुख खबरें

Bareilly में दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

कॉन्सर्ट में जागो मां गाने पर सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती के साथ बदसलूकी, आयोजक गिरफ्तार

Messi के भारत दौरे पर खर्च हुए थे ₹100 करोड़, आयोजक ने SIT के सामने किए बड़े खुलासे

Chief Minister Abdullah ने जम्मू कश्मीर को पोलियो मुक्त बनाए रखने का संकल्प लिया