ब्रिटेन के अहम बुनियादी ढांचों पर हमले की फिराक में हैं Russian हैकर : Britain

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2023

ब्रिटिश सरकार के अधिकारियों ने बुधवार को दावा किया कि रूसी हैकर ब्रिटेन के अहम बुनियादी ढांचे को बाधित या नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें रोकने के लिए पर्याप्त उपाय नहीं किए जा रहे हैं। ब्रिटेन के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र (एनसीएससी) ने देश में बिजली, पानी और अन्य महत्वपूर्ण प्रणालियों के संचालकों को आधिकारिक नोटिस जारी कर उन्हें अपनी सुरक्षा मजबूत करने को कहा। एनसीएससी की प्रमुख लिंडी कैमरन ने कहा, मुझे नहीं लगता कि हम रूस से जुड़े समूहों से पैदा होने वाले साइबर खतरों से अपने बुनियादी ढांचों की रक्षा के लिए पर्याप्त प्रयास कर रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री ओलिवर डाउडेन ने कहा कि रूस से सहानुभूति रखने वाले हैकर से खतरा है, हालांकि यह जरूरी नहीं है कि ये हैकर रूस सरकार द्वारा निर्देशित किये जा रहे हों। उन्होंने कहा कि ये हैकर यूक्रेन में लड़ने वाले भाड़े के सैनिकों वाली निजी रूसी कंपनी वैगनर ग्रुप के समकक्ष हैं। उन्होंने कहा कि कथित हैकर अभी ब्रिटिश व्यवस्था को व्यापक नुकसान पहुंचानेकी क्षमता नहीं रखता है, लेकिन उससे खतरा बढ़ रहा है।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री