ब्रिटिश PM ऋषि सुनक आएंगे भारत, 29 अक्टूबर को लखनऊ में देखेंगे भारत बनाम इंग्लैंड मैच

By Kusum | Oct 11, 2023

लखनऊ के एकाना स्टेडियम में होने वाले 29 अक्टूबर को भारत बनाम इंग्लैंड मैच में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शामिल हो सकते हैं। दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 का मैच देखने के लिए सुनक भारत आएंगे। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, सुनक व्यापार समझौते एफटीए के लिए दोनों देश के बीच होने वाली वार्ता के सिलसिले में भारत दौरे पर आ सकते हैं। 


टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, 29 अक्टूबर को होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले में ऋषि सुनक के पहुंचने की संभावना है। एक सूत्र ने बताया कि अभी कुछ फाइनल नहीं है। हम यात्रा से पहले एफटीए वार्ता में और ज्यादा प्रगति की उम्मीद कर रहे हैं। 


वहीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री हाल ही में जी-20 समिट के चलते भी भारत आए थे। उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी से मुलाकात के बाद दिल्ली में अपनी पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर में दर्शन भी किए थे।

 

गौरतलब है कि सुनक को क्रिकेट का शौक है। पहले भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले एशेज मैचों में दिलचस्पी दिखाई थी। यही वजह है कि भारत और इंग्लैंड के बीच इस महीने के आखिर में होने वाले मुकाबले में उनके शामिल होने की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है। 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा