बहन के प्रेम प्रसंग से बौखलाया भाई, सिर को किया धड़ से अलग! कटी हुई लड़की की खोपड़ी लेकर पहुंचा थाने

By रेनू तिवारी | Jul 21, 2023

बाराबंकी (उप्र)। उत्तर प्रदेश में फ़तेहपुर जिले के बाराबंकी में एक भाई को अपनी बहन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। भाई की पहचान मोहम्मद के रूप में हुई। रियाज़ ने कथित तौर पर अपनी बहन का सिर उस लिए काट दिया क्योंकि उसका किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।

इसे भी पढ़ें: NDA में वापसी के बाद पहली बार CM Yogi से मिले ओमप्रकाश राजभर, बोले- योगी जी ने UP को जो ऊंचाई दी वह अभूतपूर्व

 

भाई ने किया बहन का सिर तन से जुदा 

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज एक युवक ने धारदार हथियार से उसका सिर धड़ से अलग कर उसकी हत्या कर दी। बहन का सिर लेकर थाने जाते समय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम मिठवारा निवासी रियाज (22) ने अपनी सगी बहन आशिफा (18) का सिर धारदार हथियार से वार कर धड़ से अलग कर दिया।

 चांद बाबू के साथ घर से पहले भाग चुकी आशिफा 

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी रियाज को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की बहन आशिफा का कथित तौर पर गांव के ही एक युवक चांद बाबू के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था जिससे नाराज होकर उसने अपनी बहन की धारदार हथियार से सिर काटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार आशिफा को कुछ दिनों पहले चांद बाबू अपने साथ भगाकर ले गया था, हालांकि बाद में पुलिस ने आशिफा को बरामद कर लिया तथा उसके परिजनों की तहरीर पर चांद बाबू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था। ग्रामीणों ने बताया कि रियाज अपनी बहन और चांद बाबू के संबंधों से नाराज था और इस कारण दोनों के बीच कहासुनी हुआ करती थी। उन्होंने बताया कि आज भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और गुस्से में आकर रियाज ने धारदार हथियार से आशिफा का सिर काटकर बेरहमी से हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ें: Gehlot-Pilot के बहाने Gajendra Shekhawat का Congress पर निशाना, बोले- साढ़े 4 साल तक राजस्थान में चलता रहा किस्सा कुर्सी का

 

बहन का कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंचा भाई

पुलिस ने बताया कि बहन की हत्या करने के बाद रियाज उसका सिर लेकर घर से थाने की तरफ निकल पड़ा और काफी देर तक पैदल ही चलता रहा, सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे रास्ते से कटे सिर के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में लगे हुए है। एएसपी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी भाई को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

200 वर्ल्ड लीडर्स का सेक्स स्कैंडल, भारत के किन बड़े नेताओं का नाम? US की सीक्रेट फाइल से हड़कंप मचना तय

UP police ने अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित कॉलोनी में अभियान चलाया

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही