अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ लड़ूंगी, दिल्ली शराब नीति घोटाले में ED के एक्शन पर BRS नेता की पहली प्रतिक्रिया आई सामने

By अभिनय आकाश | Mar 16, 2024

भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अपनी गिरफ्तारी को 'अवैध' करार दिया। दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत में पेश किए जाने से पहले कविता ने कहा कि यह एक अवैध गिरफ्तारी है, इसके खिलाफ लड़ूंगी। बीआरएस नेता को केंद्रीय एजेंसी ने शुक्रवार शाम 5:20 बजे हैदराबाद में उनके बंजारा हिल्स स्थित आवास से गिरफ्तार किया था। ईडी के एक जांच अधिकारी ने कहा कि कल्वाकुंतला कविता पत्नी डीआर अनिल कुमार, मकान नंबर पर रहती हैं। 8-2316/एस/एच, रोड नंबर 14, बंजारा हिल्स, हैदराबाद, तेलंगाना-500034 धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (2003 का 15) के प्रावधान के तहत दंडनीय अपराध का दोषी है। 

इसे भी पढ़ें: Excise Policy Case : BRS नेता K. Kavitha को दिल्ली की अदालत में पेश करेगी ED

बता दें कि 45 वर्षीय बीआरएस नेता सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए 16 जनवरी को मामले में नए दौर की पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए, जिसमें कहा गया था कि जांच एजेंसी इस मामले में कविता को नहीं बुला सकती है। हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि बीआरएस नेता को पिछले साल शीर्ष अदालत से अस्थायी राहत मिली थी और यह अब मान्य नहीं है। 

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना